नियोजित शिक्षकों ने पटना को हिलाया! पुलिस को लेना पड़ा एक्शन!
पटना (बिहार): बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों के द्वारा नई शिक्षक नियामवली के विरोध में पूर्व घोषित प्रदर्शन काफी जोरदार रहा। हालांकि प्रशासन ने काफी शिक्षको को पटना से बाहर ही रोक कर रखा।
बता दें कि बिहार के शिक्षक नीतीश सरकार से डोमिसाइल नीति में बदलाव व राज्यकर्मी की दर्जा के लिए मांग कर रहे है। इसी को लेकर अब शिक्षक पटना में आज बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके लिए सभी जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षकों का जुटान पटना में हुआ था। इस कार्यक्रम में शिक्षक अपनी मांगों के सर्मथन में विधानसभा का घेराव भी करने वाले थे ही कि इसके पहले प्रशासन ने उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल पर ही रोक दिया।
इस दौरान बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद भी मौजूद थे। वहीं गर्दनीबाग धरना स्थल से निकलने के बाद वे नीतीश सरकार और शिक्षा मंत्री पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को हर हाल में शिक्षकों की मांग पूरी करनी होगी। वहीं शिक्षा मंत्री को लेकर शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि शिक्षा मंत्री को खुद विज्ञान नहीं आता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का एक ही मांग है। सरकार सभी नियोजित शिक्षकों को राजकर्मी का दर्जा दे। सभी शिक्षकों को सरकारी करे। नीतीश कुमार को हमारी मांग को मानना ही पड़ेगा। हर हाल में शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना होगा। शिक्षककर्मी को जब तक दर्जा नहीं दिया जाएगा प्रदर्शन जारी रहेगा।