डॉ जगजीत पांडेय ने लोगों को कैंसर के प्रति किया जागरूक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के मदनसाठ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह के निजी आवास पर 24घंटे का एक भव्य अष्टयाम का आयोजन किया गया, जिसमें व्यास श्याम बहादुर सिंह ने हरे राम, हरे कृष्ण अष्टयाम गाकर क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।
वहीं इस दौरान पटना एम्स में पदस्थापित कैंसर विभाग (सर्जरी) के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत कुमार पांडेय ने भी अष्टयाम गाकर लोगों को भक्ति से भर दिया। इस क्रम में उन्होंने कैंसर से बचाव व लक्षण के बारे में विस्तार से बता कर लोगों को जागरूक किया।
इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि वे इस जागरूकता अभियान को करीब 5 वर्षों से चला रहे है और लगातार चलता रहेगा। इस अभियान का नतीजा है कि अब मरीज अस्पताल में चौथे स्टेज में न आकर दूसरे स्टेज में पहुंच रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सारण की धरती से काफी लगाव है। क्योकि यहाँ उनका जन्म हुआ है। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में बताया कि जनता के कहने पर क्षेत्र भ्रमण कर रहे है। जनता चाहेगी तो वे भाजपा से टिकेट मिलने पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ सकते है। इस दौरान मनोज सिंह, उमेश सिंह व टुन टुन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।