बाबा की नगरी को रवाना हुए कांवरिया!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के महम्मदपुर गांव के दर्जनों कांवरिये बाबा की नगरी देवघर को रवाना हो गए। महाकाल कावरिया संघ के बैनर तले शिवभक्त सिवान के सिसवन के मेहन्दार स्थित बाबा महेन्द्र नाथ के यहां जल चढ़ा कर स्कोर्पियो द्वारा आमी स्थित माँ अम्बिका भवानी का दर्शन व पूजा अर्चना कर देवघर के लिए रवाना हुए।
संघ के व्यवस्थापक रंजन राज ने बताया कि सभी श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ धाम एवं बाबा वासुकीनाथ धाम का दर्शन करेंगे। वही वापसी के क्रम में राजगीर रजरप्पा जैसे विभिन्न सुप्रसिद्ध दर्शनीय स्थल का भी भ्रमण करेंगे। कांवरियों के दल में बबलू सोनी, रंजीत प्रसाद, नितेश कुमार (नेता), दिनेश चौधरी, धर्मेश प्रसाद, व पत्रकार नितेश कुमार सिंह आदि शामिल है।