ताटम्बरी बाबा के तेरहवीं पर अष्टयाम के पश्चात हुआ विशाल भंडारा आयोजित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के मझनपुरा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम मंगलवार को सम्पन्न हो गया, जिसमें गायक मंटू बाबा, दिवाकर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, महादेव यादव तथा अशोक शर्मा आदि अनेक कलाकारों ने भाग लिया।
बताते चलें कि माँझी के प्रसिद्ध गंगोपडायन मन्दिर परिसर में अवस्थित राम जानकी मन्दिर के पुजारी व संत ताटम्बरी बाबा के ब्रम्हलीन होने के बाद तेरहवीं की तिथि पर विशाल भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत व स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। आयोजन समिति से जुड़े कार्यकर्ता रंजन सिंह, परमात्मा सिंह तथा अभय कुमार सिंह ने बताया कि भंडारा कार्यक्रम में सारण जिले के अलावा पड़ोसी बलिया जिले से भी बड़ी संख्या में पधारे साधु संतों ने भाग लिया। देर शाम तक चले भंडारा कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुषों ने भी भाग लिया।