जन सुराज ज़िला कार्यकारिणी बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया बल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सारण जिले के दिघवारा में जन सुराज के ज़िला सभापति के द्वारा भिखारी ठाकुर स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह के उपरांत जन सुराज ज़िला कार्यकारिणी की बैठक भी हुई।
उक्त बैठक मे ज़िले भर से आये जन सुराज से जुड़े सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। वही संगठन को मजबूत बनाने हेतु आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जनसुराज के सभापति अशोक सिंह द्वारा सभी सदस्यों को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में जन सुराज के छपरा अनुमंडल अध्यक्ष तथा माँझी विधानसभा से जनसुराज के नेता व कौरुधौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदयशंकर सिंह ने भी सभा को सम्बोधित किया एवम जन सुराज के विस्तार में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए बिहार के विकास हेतु संकल्प लेने की अपील की।