बिहार में शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन जारी! प्रशासन एलर्ट मोड में!
पटना (बिहार): बिहार के नियोजित शिक्षकों ने आज विधानसभा का घेराव का आह्वान किया है। इसको लेकर बिहार के भारी संख्या में शिक्षक गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचने गए हैं। वहीं प्रशासन द्वारा पटना के बाहर से आने वाले शिक्षकों को पटना से बाहर ही रोका जा रहा है। आने वाले शिक्षकों को बाइपास में तथा दीघा में ही रोक दिया गया है। वहीं करीब दो दर्जन गाड़ियों को दीघा में पुलिस ने रोक दिया है।
दरअसल, मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल लागू करने, पुराने शिक्षकों को बिना परीक्षा दिये राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित कई सारे मांगों को लेकर सरकार के निर्णय के विरोध में विधानसभा का घेराव करने वाले हैं। इधर विधानसभा घेराव को लेकर गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर सैकड़ों शिक्षक व शिक्षक अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं।
टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने बताया कि करीब पांच हजार शिक्षक अभी गर्दनीबाग पहुंच चुके हैं। अभी हजारों शिक्षक पटना पहुंचने वाले हैं। सभी अपने-अपने जिले से यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना आने वाले शिक्षकों को पुलिस शहर में प्रवेश करने नहीं दे रही है।
बताते चले कि नई शिक्षक नियमावली के अनुसार अब शिक्षकों की बहाली बीपीएससी के माध्यम से की जा रही है। साथ ही इससे डोमिसाइल को भी खत्म कर दिया गया है। वहीं अब नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए बीपीएससी के माध्यम से परीक्षा पास करनी होगी। ऐसे में नियोजित शिक्षक और टीईटी पास अभ्यर्थी इस नई नियमावली का विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज विधानसभा घेराव का कार्यक्रम तय किया गया है।
इस दौरान शिक्षक नेता आनंद कौशल को हाउस गिरफ्तार किया गया है।