एकमा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर कुव्यवस्था! लोग है परेशान!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा-गोरखपुर रेल खण्ड पर स्थित एकमा स्टेशन पर रेलवे की तत्काल टिकट लेने में आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संदर्भ में मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा के जितेंद्र साह ने जानकारी दिया कि तत्काल रेलवे टिकट के लिए काउंटर पर एक दिन पूर्व में फार्म जमा कर लिया जाता है। कब टिकट मिलेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि एकमा स्टेशन पर सारे नियम को कानून को ताक पर रख कर कार्य किया जाता है।
साथ ही एकमा प्रखंड के हुसेपुर पंचायत के राजेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि तत्काल टिकट के लिए एक बजे रात्रि से काउंटर पर आकर लाइन में लगना पड रहा है। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर से लेकर जीआरपी के तैनात पुलिस कर्मियों को भी सूचना देने के बाद कोई भी व्यक्ति सुधी नहीं ले रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पर रेल विभाग के प्रशासन से तैनात कर्मी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग कि है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि टिकट काउंटर पर दलालों का सम्राज्य क़ायम है। उक्त मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।