भाजपा के किसान सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर!
जिलाध्यक्ष, प्रभारी सहित कई वरिष्ठ नेता ले रहे हैं तैयारियों का जायजा!
झुंझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रस्तावित किसान सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सम्मेलन के जिला मीडिया प्रभारी कमल कांत शर्मा ने बताया कि आगामी 12 जुलाई को स्थानीय पीरू सिंह सर्किल स्थित शहीद पीरू सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियां भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सांसद नरेन्द्र कुमार, जिला संगठन प्रभारी केडी बाबार व किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा की निगरानी में तीव्र गति से चल रही है।
कमल कांत शर्मा ने बताया कि किसान सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रहेंगे। इनके अलावा प्रदेश संगठन प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी सहित कई केंद्र व प्रदेश के नेता भाग लेंगे। शहीद परमवीर पीरू सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड मैं आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन से पूर्व प्रातः 10 बजे स्थानीय सेठ मोतीलाल स्टेडियम से प्रारंभ होकर एक ट्रैक्टर रैली रानी सती मंदिर से गणेश मंदिर होते हुए अग्रसेन सर्किल से खेमी शक्ति मंदिर के आगे से गोलाई मोड़, गुढा मोड से जेपी जानू स्कूल के सामने से एक नंबर रोड होते हुए कलेक्ट्री सर्किल से सभा स्थल पीरू सिंह सर्किल पहुंचेगी, जिसमें 500 की संख्या में ट्रैक्टर तथा बड़ी संख्या में किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहेंगे ।
किसान सम्मेलन में जिलेभर से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं राजस्थान की कांग्रेस सरकार से पीड़ित जिले के किसान भाग लेंगे।