पहली सोमवारी को लेकर रामघाट पर दिखी श्रद्धालुओं की भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सावन की पहली सोमवारी को माँझी के रामघाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़, जहाँ श्रधा, आस्था और विश्वास के साथ लोग सुबह से ही भोले नाथ पर जलाभिषेक करते दिखे। जलाभिषेक को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर रहा।
इस दौरान श्रद्धालु भक्तों ने पहले वित्र सरयू नदी में स्नान कर जल लिया व निकट के शिव मंदिर में जलाभिषेक कर सुख-शांति की दुआ मांगी। हर तरफ भोले नाथ के जयकारे से माहौल शिवमय रहा।माँझी के घाट पर शिव की भक्तों से घाट भरा रहा। भक्तों के गेरुआ वस्त्र से हर तरफ भक्तिमय रौनक दिखी। भक्त शिव की पूजा-अर्चना को लेकर डीजे की धुन पर भी थिरकते दिखे। पहली सोमवारी पर माँझी के ऐतिहासिक बाबा मधेश्वर नाथ महादेव मन्दिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने जल अर्पण किया। ऐसा कहा जाता है कि बाबा मधेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक करने से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है।