हो रहा है सघन वाहन जाँच!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के आरक्षी अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के आदेशानुसार माँझी थाना प्रभारी अशोक दास एवं दाऊदपुर थाना के एएसआई उमाचंद शर्मा के द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र के सरयूपार में सघन वाहन जाँच किया गया।
इस दौरान दोनों अधिकारियों के द्वारा दो पहिए व चार पहिए वाहनों के कागजात जाँच कर डिक्की भी खंगाले गए। वहीं मांझी थाना प्रभारी अशोक दास ने बताया कि हर चौक चौराहे पर चेकिंग लगाया गया है। इसके साथ ही हर आपराधिक गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है। उक्त मौके पर दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।