ताजिया जुलूस में डीजे व लाउडस्पीकर के प्रयोग पर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह रोक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मुहर्रम पर्व के मद्देनजर रविवार को माँझी थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुहर्रम के अवसर पर क्षेत्र में अमन चैन बहाल रखने सहित कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में ताजिया जुलूस में डीजे व लाउडस्पीकर के प्रयोग पर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह रोक लगाए जाने की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसआई संजय भारती ने बैठक में मौजूद लोगों को बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश का पूरी तरह पालन कराने के लिए स्थानीय प्रशासन कृत संकल्पित है तथा पालन नही करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की जानकारी दी।
बैठक में शामिल मंजूर आलम खान ने ताजिया जुलूस के मुख्य मार्ग, जलाल बाबा रोड में आरा मिल संचालकों व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क को संकरा बना दिये जाने पर कड़ी आपत्ति ब्यक्त की। उन्होंने ब्लॉक के सामने अवैध रूप से नर्सरी खोले जाने पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
बैठक में माँझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिनय यादव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, खुर्शीद नैय्यर, मुल्तान खान, सिकन्दर यादव, दिलीप चौधरी, सरल माँझी, भोलू खान टिमान खान, अफजल खान तथा रोजा खान समेत दर्जनों लोग व पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।