प्रखंड स्तरीय केबीसी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्रायें अव्वल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला में आयोजित प्रखंड स्तरीय केबीसी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्रायें अव्वल रहीं। प्रतियोगिता में पूजा कुमारी प्रथम, खुशबू कुमारी द्वितीय, पिंकी कुमारी तृतीय तथा कृतिका कुमारी व सत्यम कुमार संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान पर रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए जन सुराज के नेता व कौरुधौरु पंचायत के मुखियापति उदय शंकर सिंह ने कहा कि मानव जीवन चुनौतियों का पर्याय है तथा प्रतियोगिताओं का सफलता पूर्वक मुकाबला करने वाला ही उन चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो पाता है। समारोह को मनोज कुमार सिंह, तारकेश्वर नंद तिवारी, विजय सिंह, दुर्गेश कुमार, विकास कुमार, एकराम खान, नासिर रजा, डॉ सगीर संजय कुमार वर्णवाल तथा टिमान खान आदि ने भी सम्बोधित किया। प्रतियोगिता का संचालन बशीर अहमद बबलू ने किया।