बंदर के हमले में चालक समेत एक दर्जन लोग जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाऊदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा-मुबारखपुर पथ के दुमदुमा गांव के समीप एक सनकी बन्दर के हमले से कई लोग जख्मी हो रहे है। आतंक का पर्याय बन चुका बंदर अब तक पकड़ा नही जा सका है।
ग्रामीणों ने बताया कि आतंकी बन्दर के हमले से अब तक एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। शुक्रवार को मिट्टी ढुलाई करने दुमदुमा गांव आये जैतपुर गांव निवासी चनेश्वर राय का पुत्र व ट्रैक्टर चालक अजित कुमार राय भी बन्दर के हमले से जख्मी हो गए। इसके पूर्व जैतपुर गांव के ही एक ट्रैक्टर चालक पर भी बंदर ने हमला कर दिया था।
जख्मी अजित ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लोड कर ज्यो ही दाउदपुर स्टेशन के पीछे दुमदुमा सड़क पर पहुचा ही था तभी पीपल के पेड़ से एक बंदर चलती ट्रैक्टर के स्टेरिंग पर कूद पड़ा कुछ समझ पाते तब तक सनकी बंदर ने काट लिया। इसी तरह अन्य चार लोगों पर हमला कर बंदर ने जख्मी कर दिया है। जिनका अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा हैं।
जैतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह उर्फ जई सिंह तथा पुष्पक तिवारी ने बताया कि बंदर के हमले की कई घटनाएं लगातार हो रही हैं। स्थानीय लोगो व राहगीरों में आतंकी बंदर का दहशत बना हुआ है। खासकर आतंकी बंदर ट्रैक्टर चालको को अपना निशाना बना रहा है। उन्होंने बताया कि बंदर पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी गई है पर अब तक बंदर पकड़ा नही जा सका है।