प्रशासन को दिखाया ठेंगा! सड़क पर फिर हुआ अतिक्रमण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा मठिया गाँव में पिछले सप्ताह स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी की सहायता से हटाये गए अतिक्रमण को ठेंगा दिखाते हुए अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर ईंट पत्थर व मिट्टी आदि रखकर उक्त सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया है।
बताते चलें कि स्थानीय निवासी राम पुकार महतो की शिकायत के आलोक में छपरा न्यायालय ने जिला प्रशासन को सड़क से तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। न्यायालय के आदेश के आलोक में स्थानीय सीओ धनञ्जय कुमार तथा बीडीओ रंजीत सिंह की मौजूदगी में पहुँची चार थानों की पुलिस की देखरेख में जेसीबी की सहायता से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया तथा उसपर आवागमन भी बहाल हो गया था।
मालूम हो कि स्थानीय निवासी रामपुकार महतो ने न्यायालय में एक अपील दायर कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। अपील के माध्यम से उन्होंने कहा था कि गांव के ही मुंशी महतो तथा धर्मनाथ महतो के परिजनों ने सड़क पर अतिक्रमण करके उनके साथ साथ स्थानीय काली मंदिर के रास्ते पर भी आवागमन अवरुद्ध कर दिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा दिए जाने के बाद एक बार फिर से उक्त सड़क पर ईंट पत्थर व मिट्टी आदि रखकर आवगमन ठप कर दिए जाने की शिकायत रामपुकार महतो ने स्थानीय प्रशासन से की है।
माँझी थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि गांव के ही उक्त दोनों अतिक्रमण करियों ने दुबारा उक्त सड़क को अवरुद्ध कर दिया है तथा उस रास्ते से होकर आने जाने वालों को अतिक्रमणकारियों द्वारा जान से मार डालने की धमकी दी जा रही हैं। पीड़ित पक्ष की शिकायत के आलोक में माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने अतिक्रमण करियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।