ऑटो की ठोकर से बच्ची की मौत!

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी एकमा मुख्य पथ पर नरपलिया बाजार के समीप ऑटो की ठोकर से एक बच्ची घायल हो गई। बाद में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के मुताबिक नरपलिया बाजार पर अपने घर के सामने बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ऑटो ने बच्ची को ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल बच्ची को तत्काल मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतिका नरपलिया बाजार निवासी पप्पू प्रसाद की साढ़े तीन वर्ष की पुत्री बूटन कुमारी बताई जाती है। वहीं ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया।