11 जुलाई को शिक्षक करेंगे पटना जाम व बिहार सरकार का घेराव! सिवान में शिक्षकों ने किया प्रण!
सिवान (बिहार): बिहार में नई शिक्षक नियमावली के विरोध में शिक्षकों ने कमर कस ली है। शिक्षकों का विरोध अब जोर पकडने लगा है। बताते चले कि पूरे बिहार के शिक्षक आगामी 11 जुलाई को पटना जाम कर विधायकों को घेरने के लिए आह्वान कर चुके है। जैसे जैसे शिक्षक व शिक्षक अभ्यर्थी बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा लागू की गई नई शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में उतरते जा रहे है वहीं बिहार के अन्य राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन में उतरने लगी है। शिक्षकों के समर्थन में भाजपा व एमजीजीपी व अन्य पार्टियां भी शिक्षको के पक्ष में बैठक कर विरोध में साथ देने की नीतियां तय करने में जुट गई है।
इस दौरान आज रविवार को सिवान जिले के मैरवाधाम में स्थित पीटीईसी परिसर में शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता को दिखाने का संकल्प लिया। बिहार सरकार को घेरने के लिए 11 जुलाई 2023 को पटना में बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 को लेकर आक्रोशित बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों द्वारा बिहार विधानसभा घेराव व विधायकों के आवास पर 'घेरा डालो, डेरा डालो' कार्यक्रम को लेकर पटना चलने का आह्वान सिवान जिला टीईटी अध्यक्ष रजनीश मिश्रा द्वारा किया गया किया। इस दौरान अध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने कहा कि हमारी मांगे हमारे हित ही नही बल्कि सबके लिए है। इसके लिए हम एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर अपनी चट्टानी एकता दिखाएंगे तथा हर हालत में अपनी मांगों को पूरा कराएंगे।
इस अवसर पर टीईटी शिक्षक संघ के महासचिव श्रीकांत सिंह, कोषाध्यक्ष न्यूटन सिंह, मैरवा प्रखंड अध्यक्ष आलोक मिश्र, शिक्षक कृष्णा प्रसाद, जफीर आलम, पंकज कुमार मद्धेशिया, प्रदीप वर्मा, अमरेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार राम, इफ्तिखार हुसैन आदि उपस्थित रहे।