दलन सिंह उच्च विद्यालय में किया गया पौधरोपण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी नगर पंचायत के दलन सिंह उच्च विद्यालय में किया गया पौधरोपण।विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने आज मंगलवार को विद्यालय परिसर में वन पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर प्रधानचार्य ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं प्राण वायु के लिए सभी लोग संकल्पित होकर अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वक्ष सुंदर माहौल के लिए प्रति माह एक पौधा लगाने की जरूरत है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों के साथ सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।