भूमि विवाद में मारपीट! चार लोग गंभीर रूप से जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार को भूमि सम्बन्धी विवाद को लेकर हुई मारपीट में कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जख्मी दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें छपरा रेफर कर दिया गया। शेष दो लोगों का इलाज माँझी सीएचसी में ही चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में पहले से भी भूमि विवाद चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह एक पक्ष द्वारा खेत बोने एवं दूसरे पक्ष द्वारा उन्हें रोके जाने पर विवाद शुरू हुआ। पहले कहासुनी हुई फिर हाथापाई होने लगी और देखते ही देखते जमकर लाठी डंडा चलने लगा। मारपीट में एक पक्ष के लगन देव यादव के पुत्र सचिन कुमार यादव, शिवनाथ यादव के पुत्र लगन देव यादव, केशव यादव के पुत्र विशाल कुमार यादव एवं दूसरे पक्ष के स्व. राम सरीखा यादव के पुत्र रामनिवास यादव जख्मी हो गए। दोनों पक्षों में से एक एक जख्मी क्रमशः लगन देव यादव एवं रामनिवास यादव को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दो पक्षों में मारपीट की घटना की सूचना पाकर एएसआई वीरेंद्र राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तथा जख्मी लोगों को माँझी सीएचसी पहुँचाया, जहां उनका उपचार किया गया। खबर भेजे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए माँझी थाना पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।