केबीसी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल हुए होली किड्स के छात्र।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के शनिचरा बाजार स्थित होली किड्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को केबीसी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान के साथ साथ खेल का भी आयोजन किया गया।
ग्रुप 'ए' जूनियर में सागर कुमार प्रथम, रितिक कुमार द्वितीय अंशिका गुप्ता तृतीय तथा सुहानी और अनुज कुमार ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। ग्रुप 'ए' में आलिया खातून प्रथम, आरती कुमारी द्वितीय, राहुल कुमार तृतीय, तथा आमिर हमजा और शक्ति कुमार ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।
ग्रुप 'बी' में जैद खान प्रथम, अनमोल कुमार सिंह द्वितीय, अमन कुमार सिंह तृतीय, एवम अमन कुमार यादव और मुस्कान कुमारी ने चतुर्थ स्थान पर रहे।
खेल में बालक जूनियर ग्रुप में जियान खान प्रथम मोशाहीद रज़ा खान द्वितीय तथा आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक ग्रुप में आसिफ रज़ा प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय तथा आदर्श कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका ग्रुप में नंदनी कुमारी प्रथम, ऐशा कुमारी द्वितीय और आयुषी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर होली किड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ श्वेता सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन वशीर अहमद बबलू ने किया।