बच्चों ने सावन सोमवती अमावस्या को मनाया उल्लास पूर्वक!
सिवान (बिहार): सावन की वर्षा फुहार में नई बाजार स्थित मैरवा के टाइनी टाट्स के बच्चों ने सावन सोमवती अमावस्या उल्लास पूर्वक मनाया! आनंद की इस मधुर बेला पर प्यारे बच्चों ने हरे-हरे वस्त्र पहन हरे पेड़, सब्जियां, फल से अंगों का अलंकार कर मोहक दृश्य प्रस्तुत किया।
आज के इस सावन सोमवारी के दिन प्रकृति से तदाकार होते प्यारे बच्चे मस्ती की अलस अंगड़ाइयों से झुक- झूम उठे। भगवान शिव व प्रकृति को समर्पित सावन के इस पावन महीने में शिवोपासना की अद्भुत छटा बिखेर बच्चों ने सबका मन मोहा। प्रकृति के इन दीवानों की उन्मुक्तता दर्शनीय रही। सावन के झूले की बहार और बारिश की फुहार की दिलबहार का क्या कहना। 'पावस' ऋतुओं की रानी और धरा धानी चुनरी ओढ़े खड़ी है। नभ गरजत घनघोर घटाएं छाई-----गीत गाते बच्चे। आज टाइनी टाट्स हरिताभा से लहरा उठा है।