महापंचायत बुलाकर अपने ही मतदाताओं से माफी मांगें दोनों विधायक!: गौतम सिंह
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र के विगत दिनों मुबारकपुर में हुए दोहरे हत्या कांड के उद्भेदन के पश्चात जनप्रतिनिधियों ने शांति समन्वय के लिए एक बैठक आयोजित किया। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता गैतम सिंह ने किया।
मौजूद जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए माननीय पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि महापंचायत का आयोजन करके माँझी एवम एकमा की अमन पसंद जनता के बीच कथित तौर पर जातीय विद्वेष फैलाने वाले विधायकों में यदि थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो दुबारा महापंचायत बुलाकर अपने ही मतदाताओं से माफी मांगें तथा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर दुबारा नए सिरे से चुनाव लड़कर जनता का विश्वास हासिल करें।
इस दौरान मीडिया कर्मियों से एक वार्ता में पूर्व मंत्री व जदयू के बरिष्ठ नेता गौतम सिंह ने कहा कि इससे पहले मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखियापति हरेन्द्र यादव हत्या कांड के सफल उदभेदन तथा छह निर्दोष जदयू कार्यकर्ताओं को आरोप मुक्त करने के लिए उन्होंने सारण के एसपी गौरव मंगला तथा माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास को बधाई दी तथा उनके प्रति आभार प्रकट किया। पूर्व मंत्री ने हरेन्द्र यादव हत्याकांड में माँझी के माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव तथा एकमा के विधायक श्रीकांत यादव द्वारा वास्तविक हत्यारों को बचाने की कथित षड्यंत्र की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की। श्री सिंह ने कहा कि दोनों विधायकों द्वारा किये जा रहे गलत कार्यों को लेकर उनका ही विरोध करने वाले स्वजातीय लोगों के साथ साथ खासकर राजपूत दलित व अल्पसंख्यकों को भी टारगेट करके उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है तथा षड्यंत्रों के सहारे अपनी धूमिल हो रही राजनीतिक छवि को चमकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने दोनों विधायकों पर मतदाताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि पर भी बट्टा लगाने का आरोप लगाया।
मुबारकपुर के सिधरिया टोला दोहरे हत्याकांड में आरोपी व वर्तमान मुखिया आरती देवी को तत्काल गिरफ्तार करने तथा छपरा कारा में बन्द उनके पति विजय यादव को छपरा कारा से बाहर किसी अन्य केंद्रीय कारागार में भेजे जाने की जिला प्रशासन से मांग की। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि दोहरे हत्याकांड तथा हरेन्द्र यादव ह्यकाण्ड को अंजाम देने वाला शातिर विजय यादव छपरा जेल में बैठकर भविष्य में किसी अन्य राजनीतिक विरोधी की भी हत्या करा सकता है।
उन्होंने मुबारकपुर पंचायत में घटी दोनों अलग अलग हत्याकांडों का स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने तथा हरेन्द्र यादव के पीड़ित परिजनों को पूर्ण सुरक्षा दिलाने की मांग की।
मौके पर राजद के बरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह पूर्व मुखिया क्रमशः विजय सिंह तथा सुरेन्द्र कुमार सिंह पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह जदयू नेता निरंजन सिंह तथा सुनील सिंह पैक्स अध्यक्ष मोहन सिंह संत सिंह एवम राधेश्याम सिंह समेत विभिन दलों से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।