पत्रकार के पिता मौलाना मोहम्मद एहसान अशरफी की मनाई गई बरसी!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर निवासी पत्रकार मोहम्मद फरजा़न के पिता स्वर्गीय मौलाना मोहम्मद एहसान अशरफी का सालाना फातेहा स्थित फिरोजपुर उनके निवास पर मनाया गया। इस मौके पर हाफिज मोहम्मद हुसैन, मौलाना मोहम्मद शमीम मिस्बाही, लेक्चरर हाफिज मोहम्मद मतिन सिद्दीकी, कुशहरा पंचायत सचिव गौसे आज़म सिद्दीकी, मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद मुस्तकिम, मासुम हैदर समेत दर्जनों लोगों ने शिरकत फरमाई और मरहुम के लिए दुआएं मगफिरत की गई।