गार्डों को कड़ी सुरक्षा व अलर्ट ड्यूटी हेतु ट्रेनिंग कैंप आयोजित!
उदयपुर (राजस्थान): निजी सुरक्षा एजेंसियों में अव्वल मॉडर्न वीर रेंज सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की उदयपुर शाखा की ओर से रविवार अलसुबह यहां फतेहसागर पर अपनी समस्त यूनिट के गार्डों को कड़ी सुरक्षा व अलर्ट ड्यूटी हेतु ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया।
शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह व एचआर मनोज माली ओर एरिया ऑफिसर दिनेश शर्मा ने अलग-अलग सेशन में जवानों को कड़ा अभ्यास कराया। एमएसएफ के जयपुर-मुंबई मुख्यालय से समय-समय पर जारी होने वाले दिशानिर्देशों से जवानों को अवगत कराया। जवानों ने भी अपने अनुभव शाखा अधिकारियों के साथ सांझा किए। शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि के शिविर में कम्पनी के विभिन्न विभागों में तैनात जवानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का प्रथम सत्र प्रार्थना के साथ आरंभ हुआ। इसके बाद सुरक्षा जवानों ने अपना परिचय दिया। तत्पश्चात प्रशिक्षक महेंद्र सिंह ने सॉफ्ट स्किल ग्रूमिंग, ट्रनआउट पी एफ ई एस आई सी फायर एंड सेफ्टी और एम एस एफ वीर ऐप के बारे में प्रशिक्षण दिया। साथ ही जवानों ने एक-एक कर अपने अनुभव साथी जवानों व प्रशिक्षकों के साथ शेयर किए।
एचआर मनोज माली ने पीएफ और ईएसआईसी के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी। पीएफ के बारे में बताया कि कितने प्रतिशत पीएफ़ सुरक्षा जवानों का कटता है और कितना प्रतिशत कंपनी द्वारा जमा करवाया जाता है। ई एस आई सी का कितना प्रतिशत कटौती व उसका लाभ कैसे, कब मिलता है के बारे में अवगत कराया। उदयपुर में ईएसआईसी के कितने निजी अस्पताल हैं जो कि ईएसआईसी द्वारा कैशलेस में इलाज किया जाता है। आदि की जानकारी दी गई। अंत में मोटिवेशनल सेशन रखा गया। जिसमें सुरक्षा जवान को हर समय मोटिवेट व सकारात्मक सोच के साथ ईमानदारी के साथ ड्यूटी निभाने के गुर बताए गए। अंत में राष्ट्रगान के साथ शिविर संपन्न हुआ।