गाँव आये सांसद सिग्रीवाल! लोगों ने की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना!
सारण (बिहार): इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान पटना से इलाज के पश्चात सांसद सिग्रीवाल अब अपने गांव जलालपुर आ चुके है। वहीं उन्हें देखने के लिए शुभचिन्तकों की भीड़ देखी जा रही है।
आपको बता दें कि पटना में भाजपा के द्वारा 13 जुलाई को शिक्षकों के समर्थन में बिहार सरकार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज कर दिया गया था, जिसमे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। इस दौरान उन्हें हाथ व सर में चोटें आई थी। इस अवस्था मे उन्हें पटना के इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान में भर्ती कराया गया था। वहीं अब वे अपने आवास पर चले आए है।
उनके आवास पर आते ही शुभचिन्तकों की लंबी कतार देखने को मिलने लगी है। वहीं आज सोमवार को माँझी प्रखंड के ताजपुर निवासी प्रोफेसर जनार्दन सिंह, अरुण सिंह, अर्जुन सिंह, महफूज खान, सतीश सिंह एवं जितेंद्र स्वामी ने उनके आवास पर पहुँच कर कुशल क्षेम पूछा। सिग्रीवाल जी के निवास जलालपुर जाकर उनके साथ हुई घटना और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।