सारण: ई-रिक्शा के ठोकर से होम गार्ड जवान की मौत!

सारण (बिहार): छपरा नगर थाना के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित शिशु पार्क के पास सड़क दुर्घटना में एक होम गार्ड जवान की मौत हो गयी है। मृत जवान डीआइजी आवास पर तैनात था तथा चाय पीने के लिए हॉस्पिटल चौक जा रहा था।
जानकारी के अनुआर जब वह चाय पीने हॉस्पिटल चौक पर जा रहा था उसी दौरान थाना चौक की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह सिर के बल सड़क पर गिर गया। घटना के पश्चात राहगीरों की नजर जब पड़ी तो उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं ई-रिक्शा चालक मौका देखकर भाग गया।
मृतक की पहचान बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवान धर्मनाथ राय के इकलौते पुत्र रामाशंकर यादव के रूप में की गई है, जो छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार छावनी का रहने वाला था। मौत की सूचना बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारियों को भी दी गयी, जिसके बाद वे सभी सदर अस्पताल पहुंचे। सभी पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से फर्जी ऑटो वाहन व ऑटो चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा गया है कि अगर प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई तो इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।