विधायक डॉ.सत्येन्द्र यादव ने ₹83.731 लाख की राशि से बनने वाले सड़क का शिलान्यास! क्षेत्र में खुशी!
सारण (बिहार): मांझी के विधायक डॉ.सत्येन्द्र यादव ने सोमवार को एकमा नगरा पथ से नेलशन बेलदारी पथ के बीच बरवां से छित्रवलिया को जोड़ने सड़क के पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार विधायक ने 83.731 लाख रुपए की प्राक्क्लपित राशि से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास करने के बाद विधायक ने बताया कि विकास हमारी प्राथमिकता है और विकास के साथ हम कोई समझौता नही करते है। यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग से एनडीबी योजना के अंतर्गत बनाई जानी है। जिसकी लम्बाई करीब 0.985 किलोमीटर दूरी की सड़क है। इस क्रम में उन्होंने कहा की मांझी विधानसभा क्षेत्र के सभी सड़को को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराया जा रहा है और विधानसभा के सभी ग्रामीण सड़को को सड़क संपर्क से जोड़ा जाएगा।
वही निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षो से उपेक्षित इस सड़क का निर्माण कार्य हो जाने से कई गांवों के लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर राजद नेता जितेंद्र कुमार सिंह, मांझी प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, राकेश राय, शिवबालक सिंह, रंजन यादव, उदय सागर राम, अजय पाण्डेय, मंटू कुमार यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।