वैशाली व सारण के रास्ते के के पाठक का सिवान में प्रवेश!
औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप!
सारण (बिहार): शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक बिहार के वैशाली व सारण के रास्ते सिवान में प्रवेश कर चुके है। विद्यालयों में लगातार औचक निरीक्षण होते रहने के कारण शिक्षको में हड़कंप मच गया है।
सिवान आने के क्रम में उन्होंने दरियापुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंदुआरी व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यमुनाचारी सहित कई प्रखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सारण के डीईओ कौशल कुमार सहित प्रशासन के पुलिस पदाधिकारी भी गस्त लगाते दिखे।
वहीं औचक निरीक्षण के क्रम केके पाठक ने रजिस्टर के साथ ही पठन-पाठन व मूलभूत सुविधाओं का भी जांच किया। उन्होंने विद्यालय के सुविधाओं में असंतोष की स्थिति में शिक्षको को जम कर लागई डांट! वहीं अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षको का एक दिन का वेतन कटौती का दिया निर्देश।
सिवान पहुंचने के पहले रास्ते में जांच करते हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माघर व उच्च विद्यालय कौरिया बसंती सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सिवान जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इसी दौरान शिक्षक भी केके पाठक की लोकेशन जानने के लिए एक दूसरे के फोन से सूचना प्राप्त करते रहे।