75% से कम उपस्थिति वाले मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थी नहीं दे दे सकेंगे परीक्षा!
शिक्षा सचिव का आदेश!
पटना (बिहार) संवाददाता अखिलेश्वर कुमार: अभी बिहार के छात्र व छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गयी है। अब स्कूल से गायब रहने वाले छात्रों व कोचिंग से तैयारी करने वाले छात्रों के लिए दुख भरी आदेश है। अब गायब रहने से नही दे पाएंगे परीक्षा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के प्रधान शिक्षक, शिक्षक, छात्र छात्र एवं उनके अभिभावक सहित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के वार्षिक परीक्षा में वही विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं, जिनकी सम्बंधित कक्षा में उपस्थिति 75% रही हो। साथ ही छात्रवृत्ति का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनकी उपस्थिति 75% होगी। इसके अलावा होने वाले सावधिक परीक्षाओं में वही विद्यार्थी शामिल हो पाएंगे जिनकी परीक्षा तिथि के पूर्व संचालित विद्यालय दिवस में उपस्थिति 75% होगी।
अतः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबंधित सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधानों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षा पदाधिकारियों से अनुरोध है कि संस्थानों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75% अनिवार्य रूप से कराएंगे ताकि विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में वंचित होने से बच सके।