दहेज को लेकर प्रताड़ित नवविवाहिता ने लगाई फांसी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के दाऊदपुर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के द्वारा गले मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रथम दृष्टया फांसी लगा कर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। क्योंकि मृतिका के गले पर निसान भी पाए गए है।
जानकारी के अनुसार बनियापुर थाना क्षेत्र के मझवलीया गांव निवासी स्व. विनोद प्रसाद कुर्मी की 19 वर्षीय पुत्री रीना की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में दाऊदपुर थाना क्षेत्र के खरड़हिया गांव के ललन प्रसाद के दूसरे पुत्र सुधीर पटेल के साथ हुई थी, जो सूरत (गुजरात) में किसी कम्पनी में काम करता है।
ससुराल वालों के अनुसार बताया जा रहा है कि रीना अपने पति के साथ रहना चाहती थी, जिसको लेकर परिजनों से खटपट चल रहा था। इसी बीच शनिवार की देर रात नव विवाहित 19 वर्षीय रीना ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही दाऊदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतका के सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परन्तु घर के अन्य परिजन फरार बताये जाते हैं।
वहीं मृतक महिला के परिजनों द्वारा बेटी की हत्या का आरोप लगाते कहा जा रहा है कि उनकी बेटी को बार बार दहेज के लिए ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं। एक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।