मुबारकपुर हत्या कांड में 50 हजार का इनामी अभ्युक्त दार्जिलिंग से गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के मुखियापति विजय यादव के पॉल्ट्री फार्म में विगत 2 फरवरी को बेरहमी से पीट-पीटकर कर दो युवकों की जघन्य हत्या के मामले में एसटीएफ ने ईनामी अभियुक्त विक्की यादव को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
जमकारी के अनुसार घटना के बाद से अभियुक्त विक्की यादव फरार था, जिसे एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से गिरफ्तार किया है। मांझी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि विक्की यादव की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।
उक्त मामले में मुखियापति विजय यादव समेत कुल पांच लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें विजय यादव समेत चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। पांचवा अभियुक्त विक्की यादव फरार चल रहा था, जिसकी तलाश एसटीएफ कर रही थी।
ननबता दें कि 2 फरवरी को मुखियापति के पॉल्ट्री फार्म में तीन युवकों को बंधक बना जमकर पिटाई की गई थी। उस दौरान एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई थी। जबकि दूसरे युवक ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पिटाई का वीडियो वायरल होने पर काफी बवाल भी हुआ था।