बरेजा हाईस्कूल पर निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने का लगा आरोप! छात्रों ने किया हंगामा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र के फरुसही बरेजा हाई स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं से विकास शुल्क के रूप में निर्धारित राशि से अधिक की वसूली करने का लगा आरोप। इस पर पीड़ित छात्रों ने बरेजा पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय के आवास पर जाकर लगाई गुहार।
छात्रों के अनुसार स्कूल के शिक्षक द्वारा बीना रशीद दिए ही जबर्दस्ती छात्रों से 500 से 550 रुपए की अवैध वसूली की जा रही थी। मामला तब बिगड़ गया जब पैसा नहीं देने पर उन्हें क्लास से बाहर कर दिया गया। साथ ही ये धमकी दिया गया कि तुम सबको बेंच पर नहीं बैठने दिया जाएगा, ना ही परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा।
जब आरोपी शिक्षकों से सवाल किया गया तो वे सवाल से भागते दिखे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कही भी पैसे का रजिस्टर मेंटेन भी नहीं किया गया था।इसके पहले भी सभी शिक्षकों पर अवैध वसूली का आरोप लग चुका है।