जनसुराज के बैठक में सदस्यता अभियान चलाने का लिया गया निर्णय!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला जनसुराज अभियान समिति के माँझी व जलालपुर प्रखण्ड के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को दाउदपुर स्थित महाराजा विवाह भवन में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जनसुराज के जिलाध्यक्ष रामपुकार पटेल ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ में जनसुराज के अनुमंडल अध्यक्ष उदय शंकर सिंह के द्वारा बैठक में शामिल सभी लोगों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात संगठन के विस्तार व मजबूती पर गम्भीर रूप से चर्चा की गई। वहीं सर्व सम्मति से पंचायत स्तर पर यूथ क्लब व प्रखण्ड स्तर पर बनी कमिटी को सक्रिय करने तथा जनसुराज से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उदय शंकर सिंह ने कहा कि बिहार की जनता वास्तव में खुशहाली व भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार चाहती है तो प्रशांत किशोर जी की अगुआई में चलाए जा रहे जनसुराज अभियान से जुड़ना होगा। यही एकमात्र विकल्प है। बैठक में जनसुराज सारण के सभापति अशोक सिंह, खुर्शीद नैयर, बच्चा यादव, राहुल सिंह, मुन्ना भवानी, एकराम खान समेत अनेक लोग मौजूद थे।