माँझी: मवेशियों में फैली लम्पी बीमारी! मवेशियों के मौत से पशुपालक चिंतित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मवेशियों में लम्पी बीमारी महामारी का रूप ले रही है। जदयू नेता पिन्टु ओझा शिक्षक कुलदीप कुमार तथा पशुपालक रिंकु सिंह ने बताया कि पशुओं का टीकाकरण करने में कथित रूप से बरती गई लापरवाही के कारण यह रोग अब महामारी का रूप ले चुका है। पशुपालकों ने बताया कि उक्त बीमारी के बाद पशुओं को बैठने में काफी परेशानी होती है तथा उनके बैठ जाने के बाद बीमारी जानलेवा हो जाती हैं। पशुपालकों ने बताया कि हजारों रुपये खर्च करने के बाद मविशियों कि लगातार मौतें हो रही हैं।