जन सुराज पार्टी के नेता उदय शंकर सिंह ने किया भटकेशरी का भ्रमण! अग्निपीड़ितों को दिया सहायता राशि!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के कौरु धौरु पंचायत के मुखिया बीना देवी के प्रतिनिधि सह जन सुराज पार्टी के नेता उदय शंकर सिंह द्वारा मांझी विधानसभा क्षेत्र के भटकेशरी में आगलगी पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। वहीं उन्होंने अपने निजी कोष से नगद राशि के साथ चावल इत्यादि का भी वितरण पीड़ित परिवरों के बीच के बीच किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यदि जनसुराज पार्टी से मुझे टिकट दिया गया तो मैं खुद विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा।
वहीं उन्होंने शासन प्रशासन से मांग किया कि अग्नि कांड में पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। उक्त मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।