डुमरी में मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन, सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क हुआ इलाज।
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के डुमरी में मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन, सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क हुआ इलाज। रविवार को माँझी प्रखंड के डुमरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में ऋचा जन कल्याण समिति के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
चिलचिलाती धूप के बावजूद कैम्प में बड़ी संख्या में मरीज शामिल हुए। कैम्प में जिले के नामी गिरामी डॉक्टरों द्वारा सुगर, ब्लडप्रेशर, अस्थमा, चर्म रोग, शिशु रोग एवम महिलाओं से सम्बंधित रोगों का निःशुल्क इलाज किया गया तथा उनके बीच मुफ्त दवा आदि वितरित की गई। साथ ही कैम्प में सुगर, ब्लडप्रेशर, थाइराइड आदि रोगों की जांच भी की गई। कैम्प का संचालन माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह ने किया।
मेडिकल कैम्प में डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ सीमा सिंह, डॉ किशोर कुणाल, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ रोहन आदि ने मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की तथा उनके बीच मुफ्त दवा वितरित की।