शार्ट सर्किट से पलानीनुमा घर में लगी आग! हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के रनपट्टी गांव में आज गुरुवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण चंद्रिका महतो के पलानी नुमा झोपड़ी में रखी हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी। यह संयोग ही रहा कि आगलगी की इस घटना में जानमाल की क्षति नही हुई।
मौके पर मौजूद लोगों ने पानी तथा मिट्टी आदि डाल कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पूरी तरह काबू पाया।
घटना के सम्बंध में पीड़ित सुमित कुमार महतो ने बताया कि भतीजी की शादी के लिए सारा सामान लाकर उसी झोंपड़ी में रखा गया था। वह सब सामान भी इस अगलगी में जलकर राख हो गया। चेफूल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजित सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार के लिये तत्काल राशन, तिरपाल व नकद सहित राहत सामग्री उपलब्ध कराई।