दोषियों को गिरफ्तार कर निर्दोषों को आरोप मुक्त किया जाए!: पप्पू यादव
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने जिले में जातिगत उन्माद का चारागाह बना दिया है तथा लालू प्रसाद के परिवार के लोगों ने उनकी कर्मभूमि को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। यह बातें जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुबारकपुर के पूर्व मुखियापति हरेन्द्र यादव की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद माँझी में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही।
उन्होंने राज्य सरकार से हरेन्द्र यादव हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित करने मामले का स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की। उन्होंने हत्याकांड के जांचोपरांत दोषियों को हर हाल में गिरफ्तार करने तथा निर्दोषों को आरोप मुक्त किये जाने की भी मांग की। उन्होंने सरकार से पंचायत प्रतिनिधियों की असुरक्षा को देखते हुए उनको आग्नेयास्त्र का लाइसेंस निर्गत करने की मांग की। श्री यादव ने मुबारकपुर के बहाने जिले में ब्याप्त जातिगत विद्वेष को समाप्त करने हेतु समाज के प्रबुद्ध लोगों से आगे आने की अपील की।
फरवरी महीने में मुबारकपुर में हुई हिंसा मामले में वर्तमान महिला मुखिया को नामजद किये जाने को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने उन्होंने पूर्व मुखिया निर्मला देवी को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की। माँझी के दुर्गापुर स्थित ओम हौंडा परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रेमचन्द्र सिंह रंजीत कुमार सिंह दिलीप यादव सत्या सिंह मंटू राय तथा महेश सिंह राणा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।