फांसी से झूलते मिली नवविवाहिता! शमशान लाकर ससुराल वाले फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के धरनी दास के मठिया गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतिका के ससुराल वालों ने आनन-फानन में आज गुरुवार को माँझी श्मशान घाट पर शव लेकर तो चले गए और अंतिम संस्कार के लिए चिता भी सजा दी। परंतु तभी मृतिका के मायके वालो को भनक लगी और श्मशान घाट पर पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिए। हंगामा देख ससुराल वाले चिता पर रखे शव को छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर माँझी पहुंची माँझी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
जानकारी के अनुसार छपरा जिले के इनई गांव निवासी तारकेश्वर साह की पुत्री शोभा कुमारी की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पहले माँझी थाना क्षेत्र के धरनी दास मठिया निवासी स्वामीनाथ साह के पुत्र दशरथ साह उर्फ कल्लू से हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह कल बुधवार की रात सभी लोग खा पीकर सो गए। जब आज गुरुवार की सुबह देखा गया तो घर में फांसी के फंदे से 20 वर्षीय नवविवाहिता शोभा कुमारी झूल रही थी। यह देख ससुराल वालों ने उसे नीचे उतारा और आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार करने माझी श्मशान घाट पर पहुंच गए, जहां मृतिका के मायके वाले भनक पाकर पहुंच गए व हंगामा खड़ा कर दिए। वही मृतिका के बहनें चिता पर रखे शव से लिपटकर चित्कार मार कर रोने लगी। उधर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक माँझी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।