मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने किया माँझी सीएचसी का औचक निरीक्षण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के नवगठित नगर पंचायत के मुख्य पार्षद विजया देवी के प्रतिनिधि द्वारा माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के साथ स्वास्थ्य केंद्र के पर्ची काउंटर, दवा वितरण काउंटर, आकस्मिक सेवा, ओपीडी सेवा व एक्सरे का निरीक्षण करते हुए प्रसव कक्ष पहुंचे। वही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने प्रसव पीड़ित महिलाओं से प्रसव कक्ष और उसके विधि व्यवस्था व उनके दिक्कतों के बारे में भी जानकारी लिया। इसके बाद कार्यालय में बैठकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मरीजों को बेहतर सुविधा देने की बात कही।
वही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू यादव ने बताया कि हमने पहली बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया है, जहाँ अस्पताल की व्यवस्था सही पाया गया है। हमने मरीजों को मिलने वाले सभी प्रकार के सुविधाओं के बारे में भी जांच किया, जो सही पाया गया। वही व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा दी गई सुझाव को नोट कर लिया गया है। उस पर अमल किया जाएगा।