संतों के सानिध्य में जाकर मानव को ज्ञान तथा भक्ति की प्राप्ति होती है।: आशानंद जी महाराज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: संतों के सानिध्य में जाकर मानव को ज्ञान तथा भक्ति की प्राप्ति होती है तथा ज्ञान व भक्ति का प्राकट्य करके मानव मोक्ष को प्राप्त कर लेता है।
यह बातें माँझी नगर पंचायत के उत्तर टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित सत्संग कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान हरिद्वार से पधारे संत आशानंद जी महाराज ने कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान भागदौड़ व तनाव भरी जिंदगी में संतों का समागम संजीवनी के समान है। अपने सम्बोधन में शिक्षक सर्वानन्द शर्मा ने कहा कि सत्संग से मानव को सफल जीवन जीने की कला हासिल होती हैं तथा सत्संगति से प्राप्त सफल मानव जीवन से ही आत्मिक शांति प्राप्त मिलती है। सत्संग कार्यक्रम को आचार्य नागेन्द्र शुक्ल मैनेजर यादव तथा गुरुचरण शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। सत्संग कार्यक्रम का संचालन ललन शर्मा ने किया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष आदि उपस्थित थे।