सारण: माँ इंटरप्राइजेज ई रिक्शा शो रूम का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बुधवार की शाम जिला मुखिया संघ के महासचिव व कौरु धौरू पंचायत के मुखियापति उदयशंकर सिंह तथा भाजपा नेता व माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह ने संयुक्त रूप से छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर सोनिया गांव के समीप स्थित माँ इंटरप्राइजेज ई रिक्शा शो रूम का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया।
मौके पर नेता द्वय ने कहा कि ई रिक्शा के सहारे कमजोर व मध्यम वर्ग के परिवारों का भरण पोषण हो सकता है तथा ई रिक्शा बेरोजगारी कम करने का यह एक बेहतर विकल्प बन गया है। कौरुधौरु पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय के संयोजकत्व में आयोजित ई रिक्शा शो रूम के उदघाटन समारोह में आसपास के दर्जनों गणमान्य लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर कथा पूजन तथा उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया।