वेतनमान बढ़ोतरी की लेकर कृषि समन्वको की हड़ताल जारी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के सभी प्रखंडों से जुटे कृषि समन्वयकों ने जिला कृषि कार्यालय बाजार समिति छपरा में 1 सूत्री मांग को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। हड़ताली कृषि समन्वयकों का कहना है कि कई बार की बैठक एवं आश्वासन के बावजूद भी वेतनमान और ग्रेड पे पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।
कृषि समन्यवको के द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या ज्ञापांक 21 दिनांक 19 मार्च 2014 के द्वारा कृषि समन्वयक को स्नातक स्तरीय पद घोषित है एवं उनकी तकनीकी प्रोफेशनल योग्यता धारी है। विभागीय स्तर पर 6 सदस्य कमेटी गठित की गई। कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि कृषि समन्वयकों का वेतनमान 2800 से बढ़ाकर 4600 किया जाए। प्रधान सचिव कृषि विभाग बिहार पटना द्वारा जारी पत्र 1049 दिनांक 3 नवंबर 2012 में वेतन उत्क्रमित करने से संबंधित बैठक हेतु वित्त विभाग को पत्र जारी की गई, परंतु अभी तक उनकी मांगे लंबित है।
दिनांक 10 अगस्त 2022 को सचिव कृषि विभाग एवं कृषि विभाग के निदेशक के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित लिखित आश्वासन वेतन मान 4600 करने का निर्णय भी लिया गया था, जिस पर अभी तक अमल नहीं किया गया। इस तरह छलपूर्ण रवैया से आजिज आकर एवं मजबूरी बस सभी जिले के कृषि समन्वयक यह निर्णय लिए हैं कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है हड़ताल निरंतर जारी रहेगा। वही दिनांक 12 जून 2023 सोमवार को गर्दनीबाग पटना में एकत्रित होकर राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन कर कुंभकरण नींद में सोई हुई राज सरकार को जगा कर मांगों को माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री कृषि मंत्री एवं कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी तक शांति एवं शालीनता पूर्वक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
बतातें चले कि हड़ताल के कारण कृषि विभाग की खरीफ महोत्सव, खरीफ बीज वितरण, मिट्टी जांच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत योग्य किसानों को ईकेवाईसी एवं एनपीसीआई के साथ अन्य कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं भी प्रभावित है।