घोरहट शिव मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के घोरहट गांव में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चला है। इस संबंध में मांझी प्रखंड के पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा ने जानकारी दिया कि मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिस किसी व्यक्ति को अनुदान देना है, मेरे मोबाइल नंबर 9973925681 पर सीधा सम्पर्क कर सकते हैं। उनके अग्रज हरेन्द्र मिश्रा ने भी कहा कि यह दो मंजिला मंदिर का निर्माण बहुत ही दिनों से शुरू हुआ है। मैं बंगाल पुलिस से सेवानिवृत्त हुआ। उसके बाद जो भी सरकार द्वारा मुझे राशि मिली, मंदिर निर्माण में लगा दिया। अभी भी जो मुझे पेंशन की राशि मिलती है, वह भी पैसा एकत्रित कर बैंक से उठा कर मंदिर के कार्यों में लगा देता हूं। यह शिव मन्दिर बिहार में अनोखा मंदिर होगा।
उक्त मौके पर अशोक मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, उप मुखिया राजेश कुमार के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।