झुंझुनूं: उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आज से!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा 22 जून से 30 जून तक जिलें में उपखंड स्तरीय गांधी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाया जा रहा है। गांधी शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला संयोजक मुरारी सैनी ने बताया कि गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर मण्डावा उपखण्ड की मण्डावा कालेज में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत 8.30 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक पर नेताजी की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ गांधी दर्शन यात्रा की शुरुआत की जायेगी, जो 9.30 बजे मण्डावा कॉलेज पहुंचेगी।
गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही आमजन भी भाग लेंगे। वहीं बुधवार को कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जिलामुख्यालय पर शांति एवं अहिंसा विभाग के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला संहसंयोजक आशीष डूडी, झुंझुनूं ब्लॉक संयोजक रामगोपाल महमिया, गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविरों के प्रशिक्षक उम्मेद सिंह महला, मण्डावा ब्लांक संयोजक हरीराम नायक, उदयपुरवाटी ब्लॉक संयोजक श्यामलाल सैनी, नवलगढ़ ब्लॉक संयोजक डा. विनोद सैनी, चिड़ावा ब्लॉक संयोजक मेहर कटारिया, सचिन सैनी डूंडलोद आदि मौजूद रहे।