नेशनल ट्रेकिंग कैम्प केदारनाथ में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने लिया भाग!
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सरूपगंज (राजस्थान): नेशनल ट्रेकिंग कैम्प केदारनाथ दिनांक 12 जून से 17 जून तक आयोजित हुआ, जिसमें सरूपगंज से 20 शिक्षक, विद्यार्थियों मोहनलाल परमार, विष्णुराम, तलसाराम, चुनीलाल, रणजीत जीनगर, चौहान धर्मेन्द्र, चौहान सारांश, सुमित, चेतन, कमलेश मीणा, जितेन्द्र बांसफोड़, दीपक कलावंत, राजेश मीणा, प्रवीण मीणा, चौहान आस्था, ममता चौहान, पार्वती, तनु चौहान, प्रिन्स प्रजापत, ज्ञानेश्वर ने भाग लिया।
एडवेंचर टाक्स फोर्स कन्हैया शर्मा द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश, धारी माता एवं केदारनाथ पैदल ट्रेकिंग करवाई। समापन समारोह में शिविर संचालन सुमित चौहान ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन देकर शिविर का समापन किया!