डाइट में चल रहे 90 दिवसीय पूर्व प्राथमिक शिक्षकों के ब्रिज कोर्स का हुआ समापन!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: डाइट झुंझुनूं में 21 मार्च से शुरू हुए 90 दिवसीय NTT टीचर्स के ब्रिज कोर्स का शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के आतिथ्य में समापन हुआ।
डाइट पेस्ट प्रभागाध्यक्ष एवं प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के निर्देशानुसार 21 मार्च से एनटीटी टीचर्स का ब्रिज कोर्स शुरू हुआ था, जिसमे महिला बाल विकास विभाग से शिक्षा विभाग में अधिग्रण किये गए पूर्व प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग की कार्यशैली और इस विभाग का विभागीय ढांचा, बाल मनोविज्ञान, नई शिक्षा नीति, बुनियादी संख्यात्मक ज्ञान, नियोजन एवं प्रबंधन, विद्यालयी स्तर तक की जानकारी के साथ साथ छोटे बच्चों के सर्वागीण विकास के लिये ज्ञानात्मक और विकासात्मक जानकारी दी गई।
एसआरजी नितेश भास्कर ने बताया कि इन पूर्व प्रथमिक शिक्षकों को अंग्रेजी विद्यालयों की बाल वाटिकाओं में नियुक्त किया गया है। इस ब्रिज कोर्स के माध्यम से इन शिक्षकों को अंग्रेजी विषय की आधारभूत और महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ साथ उनमें अंग्रेजी विषय मे दक्ष किया गया।
एसआरजी शशिकांत ने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से इन शिक्षकों को बताया गया कि खेल खेल में बच्चों को कैसे सिखाए, गतिविधि आधारित सीखना के साथ साथ छोटे छोटे बच्चों में विद्यालय नियमित उपस्थित के साथ उनका सम्पूर्ण विकास कैसे हो, इन बातों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाषचन्द्र ढाका, कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्रिंसिपल अमीलाल मुण्ड, विशिष्ट अतिथि वाइस प्रिंसिपल सुशीला महला, डाइट वरिष्ठ व्यख्याता दिपेंद्र बुडानिया, प्रतिभा न्योला, राजबाला ढाका, सीमा सुरा, अजय प्रेमी, सीकर डाइट से चेतन शर्मा, सरोज लोयल एवं NTT शिक्षक कमलेश, व्यवस्था प्रभारी रतिराम धीवा रहे।
जिला शिक्षाधिकारी सुभाषचन्द्र ढाका ने बताया कि एक शिक्षक की विद्यार्थी, समाज, राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों को अपने परिश्रम की पराकाष्ठा और सामर्थ्य से अपने विद्यार्थियों, अपने विद्यालयों, समाज की दिशा और दशा बदलने का आह्वान किया।
सीकर डाइट से पधारे चेतन शर्मा और सरोज लोयल ने डाइट परिसर की भौतिक, शैक्षिक और ब्रिज कोर्स की व्यवस्थाओ एवं गुणवत्ता की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाइट प्रिंसिपल अमीलाल मुड़ ने बताया कि शिक्षक के गोद में निर्माण एवं प्रलय दोनों पलते है। हम सबको ये तय करना है कि समाज एवं राष्ट्र के लिये क्या, कैसे करना है। साथ ही सभी पूर्व प्राथमिक शिक्षकों को ब्रिज कोर्स में सीखे गए ज्ञान, नई तकनीक, नवाचार का उपयोग अपने राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक, भौतिक विकास हेतु करना है।
कार्यक्रम में उपप्राचार्य महेश दुदवाल, व्याख्याता विधि झाझडिया, अंजू सैनी, अंजू कस्वा, गजेंद्र कुमार, शकुंतला गुर्जर, सरिता, अलका, सुनीता झाझडिया, सरोज चौधरी, विक्रम शेखावत, सरोज पुष्करानन्द, नीलम, विजय कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहमद साहिल एवं सुमन कस्वा द्वारा किया गया।