तीन वर्षों से आतंक का पर्याय बने बंदर को वन विभाग ने पकड़ा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के मियां पट्टी मुहल्ले के लोगों के बीच लगभग तीन वर्षों से आतंक का पर्याय बने बंदर को वन विभाग के कर्मियों ने सोमवार को पकड़कर पिंजड़े में कैद कर लिया। कर्मियों ने बताया कि पकड़े गए बंदर को जंगल में ले जाकर छोड़ा जाएगा। उधर बंदर के पकड़ लिए जाने के बाद उक्त मुहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है।
ज्ञातब्य है कि पकड़ा गया बंदर आये दिन लोगों को काटकर जख्मी कर देता था तथा लोगों को घरों के बाहर निकलने पर उन्हें तरह तरह से परेशान करता था।