हीट वेब से आमजन परेशान! अधिकाधिक तरल पदार्थ के सेवन की सलाह!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सोमवार को गर्मी के कारण माँझी प्रखंड के लोगों का बुरा हाल रहा। खासतौर पर दिन के समय गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया और दोपहर में लू की स्थिति भयंकर थी। तेज धूप और लू के कारण आवागमन पर काफी असर देखा गया। यहाँ दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री बताया गया। हालत यह थी कि सोमवार शाम दिन ढलने के बावजूद सड़कों पर काफी तपिश देखने को मिली। उम्मीद है कि मंगलवार को भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।
आमजन को लू व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए चाइल्ड स्पेसलिस्ट डॉ सन्दीप कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। खासकर धूप में घूमने वालों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है। हम लू से बचे रहें यानि बचाव इलाज से बेहतर है। लू से बचाव के लिए छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो। ओआरएस घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें।