सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा मांझी मुख्य पथ के नवतन एवं गंजपर गांव के बीच रविवार की शाम को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना उस समय की है जब दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी स्व.शंकर प्रसाद का पुत्र अशोक प्रसाद एकमा बाजार से कुछ आवश्यक समान की खरीदारी कर पैदल अपने गांव जा रहे थे। तभी अचानक एकमा थाना क्षेत्र के गंजपर गांव के समीप किसी बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दिया और वाहन लेकर फरार हो गया। बाद में सूचना पर पहुची एकमा पुलिस व स्थानीय लोगो के सहयोग से अचेतावस्था में जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़े अशोक को उठाकर एकमा स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की हालत चिंताजनक देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के अगले दिन परिजनों ने एकमा थाने में बाइक ऑनर पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है।