तीन मंजिला इमारत से गिर कर मजदूर की मौत! परिवार में मचा हाहाकार!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: हरियाणा के गुड़गांव में काम करने के दौरान तीन मंजिला इमारत से गिरकर दाउदपुर नोनिया टोली के एक 35 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर नोनिया टोली निवासी छोटेलाल महतो का पुत्र उमेद महतो गुड़गांव में रहकर दो वर्षों से पेंटिंग का काम करता था, जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण होता था। बुधवार के दिन वह एक तीन मंजिला इमारत पर वाल पेंटिंग कर रहा था। शाम को करीब पांच बजे नीचे उतरने के दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा और गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पास में मौजूद लोग उसे उठाकर हॉस्पिटल ले जाते तबतक मौके पर हीं उमेद महतो की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते हीं मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गया।
मृतक की माता कैलाश देवी व पत्नी रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पिता छोटेलाल महतो बेटे की मौत की खबर से मर्माहत हैं। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के छोटे भाई मुन्ना महतो गुरगांव पहुंच चुके हैं। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम समेत आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक उमेद महतो के शव को गांव लाया जा रहा है।